Daily GK in Hindi – 16th February 2016

आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने जीता अर्जेंटीना ओपन का खिताब

  • आस्ट्रिया के युवा टेनिस खिलाड़ी डोमिनिक थीम ने पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) के फाइनल में स्पेन के निकोलस अल्माग्रो को हराकर अर्जेंटीना ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया।
  • समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, राफेल नडाल को हराने वाले थीम ने रविवार को निकोलस को 7-6 (2), 3-6, 7-6 (4) से हराकर यह खिताब अपने नाम किया।
  • यह उनका 2016 का पहला और करियर का चौथा खिताब है।

नेपाल को हराकर भारतीय महिलाओं ने जीता स्वर्ण

  • भारत की महिला फुटबाल टीम ने सोमवार को यहां जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में नेपाल को 4-0 से हराकर 12वें दक्षिण एशियाई खेलों का फुटबाल खिताब जीत लिया।
  • भारत के लिए कमला देवी ने दो गोल किए जबकि बाला देवी और आशालता देवी ने एक-एक गोल किया।
  • इस मैच के साथ भारत की शीर्ष महिला फुटबालर बेमबेम देवी के अंतर्राष्ट्रीय करियर का समापन हो गया।

अश्विन की फिरकी में फंसा श्रीलंका, भारत ने 2-1 से जीती श्रृंखलाt

  • रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए रविवार को यहां चार ओवर में आठ रन देकर चार विकेट लिए जिससे भारत ने तीसरे और निर्णायक ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में यहां श्रीलंका को 37 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती।
  • श्रीलंका पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पहले ओवर में लड़खड़ा गया। अश्विन शुरू से हावी हो गये और बाकी गेंदबाजों ने भी उनका पूरा साथ दिया। इससे श्रीलंका की टीम 18 ओवर में 82 रन पर ढेर हो गई जो उसका टी20 में न्यूनतम स्कोर है।
Gromo Referal

आसिफ कपाड़िया ने जीता ग्रैमी, अनुष्का शंकर नहीं जीत पाईं कोई पुरस्कार

  • मेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस शहर में आयोजित ग्रैमी अवार्ड 2016 में फिल्मकार आसिफ कपाड़िया और संगीतकार जेफ भास्कर का नाम चमका, लेकिन सितारवादक अनुष्का शंकर कोई अवॉर्ड नहीं जीत पाईं।
  • इंडो-ब्रिटिश फिल्मकार आसिफ कपाड़िया को ब्रिटिश सिंगर एमी वाइनहाउस पर डॉक्यूमेंट्री ‘एमी’ के म्यूज़िक के लिए बेस्ट म्यूज़िक फिल्म का गोल्डन ग्रैमोफोन ग्रैमी पुरस्कार मिला।
  • उधर, भारतीय मूल के एक और संगीतकार जेफ भास्कर को ‘अपटाउन फंक’ के लिए नॉन-क्लासिकल म्यूज़िक कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

यूके सिन्‍हा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा, मार्च 2017 तक बने रहेंगे सेबी चेयरमैन

  • सरकार ने सेबी के वर्तमान चेयरमैन यूके सिन्हा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है, अब वह एक मार्च 2017 तक बाजार नियामक सेबी के चेयरमैन बने रहेंगे।
  • भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) के चेयरमैन सिन्हा का मौजूदा कार्यकाल 17 फरवरी को खत्म हो रहा है।
  • उल्लेखनीय है सेबी चेयरमैन के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान सिन्हा ने अनेक सुधारों का कार्यान्वयन किया, जिनमें आईपीओ, म्यूचुअल फंड और कॉरपोरेट संचालन से जुड़े सुधार शामिल हैं।
  • सिन्हा 18 फरवरी 2011 को सेबी के चेयरमैन बने थे
  • तीन साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद उन्‍हें दो साल का सेवा विस्‍तार दिया गया था। सरकार ने पिछले साल अगस्‍त में सिन्‍हा के स्‍थान पर नए व्‍यक्ति की खोज के लिए कैबिनेट सेक्रेटरी की अध्‍यक्षता में एक समिति का गठन किया था।
    uk_sinha