Daily GK in Hindi – 20th February 2016

भारतीय गीतकार समीर अंजान का नाम सबसे अधिक गीत लिखने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

  • मशहूर भारतीय गीतकार समीर अंजान का सबसे अधिक गीत लिखने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया. उन्होंने अब तक 3524 से भी ज्यादा गाने लिखे हैं.
  • गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार गिनीज बुक में ऐसी कोई कैटेगरी नहीं थी, लेकिन टीम जब मुंबई में रिसर्च कर रही थी, तब ये पाया की समीर ने सबसे ज्यादा गीत लिखे हैं और उसके बाद गिनीज बुक में यह नई कैटेगरी बनाकर समीर का नाम शामिल किया गया.

ब्रैंडन मैकुलम ने रचा इतिहास, ठोका टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज शतक

  • पिछला रिकार्ड 56 गेंद पर शतक का था जो वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विव रिचर्डस ने इंग्लैंड के खिलाफ 30 साल पहले बनाया था जबकि पाकिस्तान के मिसबाह उल हक ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही इस रिकार्ड की बराबरी की थी।
  • मैकुलम ने अपना शतक सिर्फ 79 मिनट में पूरा किया।
  • संन्यास ले रहे मैकुलम के करियर का यह अंतिम टेस्ट है।

अरुणाचल प्रदेश में नई सरकार का हुआ गठन, कलीखाओ पुल बने नए सीएम

  • दो महीने तक चले राजनीतिक संकट के बाद बागी कांग्रेस नेता कालिखाओ पुल ने शुक्रवार को रात में अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
  • पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी के नेतृत्व के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद करने वाले पुल को राज्यपाल केपी राजखोवा ने यहां राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
  • 48 वर्षीय पुल ऐसी सरकार के मुखिया हैं जिसे 19 बागी कांग्रेस विधायकों का समर्थन है। उन्हें बाहर से 11 भाजपा विधायकों तथा दो निर्दलियों का भी समर्थन हासिल है जो राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा में सरकार का हिस्सा हो सकते हैं।
Gromo Referal

टायर कंपनियां US के रडार पर, एंटी डंपिंग ड्यूटी की जांच शुरू

  • अमेरिका में भारतीय टायर कंपनियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अमेरिका ने भारत से हो रहे कुछ कैटेगरी के टायरों के इंपोर्ट के मामले में एंटी डंपिंग जांच शुरू कर दी हैं।
  • यह जांच चीन और श्रीलंका के खिलाफ भी हो रही है। इससे अमेरिका की घरेलू इंडस्ट्री को नुकसान पहुंच रहा है।
  • ऐसा पहली बार है, जब भारत से अमेरिका को एक्सपोर्ट हो रहे टायरों को लेकर एंटी-डंपिंग जांच शुरू हुई है। हालांकि चीनी टायरों के मामले में पहले भी इस तरह की जांच हो चुकी है।

आईएमएफ की कमान एक बार फिर संभालेंगी क्रिस्टीन लेगार्ड

  • अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की कमान एक बार फिर क्रिस्टीन लेगार्ड संभालेंगी। आईएमएमएफ ने अपने प्रबंध निदेशक के तौर पर दूसरे पांच साल के कार्यकाल के लिए एक बार फिर लेगार्ड को चुन लिया है, जो इस वक्त भी इस पद पर हैं।
  • आईएमएफ प्रमुख के रूप में उनका दूसरा कार्यकाल पांच जून से शुरू होगा। आईएमएफ ने कहा कि यह फैसला उसके कार्यकारी बोर्ड ने सर्वसम्मति से लिया है।

सचिन तेंदुलकर की ऑटोबायोग्राफी ‘प्लेइंग इन माई वे ने बिक्री का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

  • भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की ऑटोबायोग्राफी ‘प्लेइंग इन माई वे’ ने बिक्री के मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया. लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉड्र्स द्वारा इसकी घोषणा फरवरी 2016 में की गई.
  • सचिन तेंदुलकर की की ऑटोबायोग्राफी ने ‘लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉड्र्स’ की सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब का रिकॉर्ड बनाया.
  • इस किताब ने अब तक 13.51 करोड़ की कमाई की है. इस किताब की कीमत 899 रुपए है. अब तक किसी भी किताब ने यह उपलब्धि हासिल नहीं की थी.
  • अब तक इस किताब की 150289 प्रतियां बिक चुकी है. प्लेइंग माई वे किताब के सह लेखक बोरिया मजूमदार हैं.